Maharashtra: Bhiwandi में 4 मंजिला Building गिरी, 2 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2019-08-24 87

At least 2 people died and five were injured in a building collapse incident in Bhiwandi city near Mumbai. Four people have been rescued so far, out of which one is dead and two are critically injured, Ashok Rankhamb, Commissioner of Bhiwandi-Nizampur Municipal Corporation said.

मुंबई के पास भिवंडी में 4 मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महानगरपालिका का दावा है कि बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति के बिल्डिंग में चले गए थे.

#BuildingCollapse #Bhiwandi #Maharashtra

Videos similaires